मिंया सिराज ने क्या गिल्लियां उड़ाई, पॉवरप्ले में नहीं कोई सानी (Video)

सोमवार, 16 जनवरी 2023 (13:15 IST)
मोहम्मद सिराज पॉवरप्ले में इतने घातक साबित हो रहे हैं कि वह लगातार शुरुआती विकेट चटकाकर भारत को ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करवाते। इस बात की गवाही आंकड़े दे रहे हैं। साल 2022 में मोहम्मद सिराज ने वनडे के पॉवरप्ले यानि कि पहले 10 ओवर में सर्वाधिक विकेट लिए हैं।
19 विकेट लेकर वह न्यूजीलैंड के दिग्गज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट और मैट हैनरी (10 विकेट) से कहीं आगे है। इस कारण भारत के घरेलू मैदान पर वनडे में पिछले साल शत प्रतिशत रिकॉर्ड रहा है जो इस साल भी जारी है।
सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का शानदार फॉर्म इस साल के आखिरी में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले भारत के लिये अच्छा संकेत है।जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में सिराज पिछले एक साल से वनडे में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे जीतने के बाद कहा ,‘‘ मोहम्मद शमी तो हैं ही लेकिन जिस तरह से सिराज खेल रहे हैं और नयी गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ उसने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिये हैं जो पहले एक मसला था। वह हमेशा बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर करता है।’’
 
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ,‘‘ सिराज की गेंदबाज देखकर अच्छा लगा । वह अपार प्रतिभाशाली है और पिछले कुछ साल से बहुत अच्छा खेल रहा है।’’भारत ने श्रीलंका को श्रृंखला में 3 . 0 से हराया।रोहित ने कहा ,‘‘ यह अच्छी श्रृंखला थी। हमने अच्छी गेंदबाजी की , विकेट लिये और बल्लेबाजों ने रन भी बनाये। ’’
 
भारत को अब बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 खेलने हैं।रोहित ने कहा ,‘‘ हमें देखना होगा कि पिच कैसी है , उसी के हिसाब से टीम संयोजन तय होगा। न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान को हराकर लौट रही है तो उसे हराना आसान नहीं होगा।’’
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा ,‘‘ यह निराशाजनक है। हमने ऐसे मैच की कल्पना नहीं की थी। हमें अच्छी शुरूआत करना सीखना होगा। गेंदबाजों को विकेट लेने होंगे और बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे।’’ 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी