10वां वनडे शतक जड़ने वाली स्मृति मंधाना बनी पहली भारतीय महिला बल्लेबाज

WD Sports Desk

बुधवार, 15 जनवरी 2025 (15:39 IST)
INDvsIRE भारतीय महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय करियर का 10वां शतक जड़ा।स्मृति मंधाना का यह शतक बतौर कप्तान रहते हुए आया क्योंकि इस श्रृंखला में हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही, इस कारण यह शतक उनके लिए और भी विशेष हो जाता है।

आज यहां आयरलैंड की महिला टीम के खिलाफ मंधाना ने मात्र 70 गेंदों में अपना 10वां एकदिवसीय शतक पूरा किया। यह किसी भी भारतीय महिला खिलाड़ी के द्वारा लगाया गया अब तक का सबसे तेज शतक है।मंधाना ने 97 एकदिवसीय मुकाबलों में 10 शतक और 30 अर्धशतक लगाये है। इससे पहले भारतीय महिला टीम के किसी भी बल्लेबाज ने 10 एकदिवसीय शतक नहीं बनाए। उनसे नीचे पूर्व कप्तान मिताली राज है जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 7 शतक जड़े थे।

Led from the front and how

What a knock THAT

Updates https://t.co/xOe6thhPiL#TeamIndia | #INDvIRE | @IDFCFIRSTBank | @mandhana_smriti pic.twitter.com/4dQVq6JTRm

— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
मंधाना ने आज 80 गेंदों में 12 चौके और सात छक्के लगाते हुए (135) रनों की शतकीय पारी खेली। 27वें ओवर में उन्हें ऑर्ला प्रेंडरगस्ट ने आउट किया।मंधाना ने प्रतिका रावल के साथ पहले विकेट के लिए रिकार्ड 233 रनों की साझेदारी की।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी