भारत की वनडे कप्तान मिताली राज खिसककर 5वें स्थान पर पहुंच गई। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे जबकि स्पिनर पूनम यादव और दीप्ति शर्मा क्रमश: 8वें और 9वें स्थान पर हैं। दीप्ति ऑलराउंडर खिलाड़ियों की तालिका में भी चौथे स्थान पर हैं और वे इसमें शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। (भाषा)