मंधाना, कौर की पारियों के दम पर भारत 'ए' ने ऑस्ट्रेलिया 'ए' को हराया

सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (19:09 IST)
मुंबई। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की शानदार पारियों के दम पर भारत 'ए' ने 3 मैचों की टी-20 क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया 'ए' को 4 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही महिला टी-20 विश्व कप की तैयारी शुरू कर दी है।
 
 
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 160 रन बनाए। हीथर ग्राहम ने 43 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने 1 ओवर बाकी रहते 6 विकेट पर 163 रन बना लिए। मंधाना ने 40 गेंदों में 72 और कौर ने 39 गेंदों में 45 रन बनाए।
 
भारत ने जेमिमा रौद्रिगेज (4) और विकेटकीपर तान्या भाटिया (0) के विकेट जल्दी गंवा दिए थे। कौर का विकेट गिरने पर भारत का स्कोर 4 विकेट पर 126 रन था लेकिन पूजा वस्त्रकार ने नाबाद 21 रन बनाकर भारत को जीत तक पहुंचाया।
 
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी में ग्राहम के अलावा ताहिला मैकग्रा (31) और नाओमी स्टालेनबर्ग (39) अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारियां नहीं खेल सके। भारत के लिए अनुजा पाटिल और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। दूसरा मैच बुधवार को यहीं खेला जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी