उन्होंने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी और हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रयास कर मुकाबले में हमारी वापसी कराई। विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 72 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शानदार अर्द्धशतकीय पारी के लिए विराट को उनकी 'प्लेयर ऑफ मैच' चुना गया।