मेजबान टीम को पहली पारी में मिली 42 रन की बढ़त उसकी जीत में निर्णायक साबित हुई। पाकिस्तान की दूसरी पारी गुरुवार को 190 रन पर सिमटी थी और तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया। मेजबान टीम ने एडेन मार्करम को दूसरे ही ओवर में गंवाया लेकिन ओपनर डीन एल्गर और हाशिम अमला ने दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को जीत की राह पर डाल दिया। एल्गर ने 123 गेंदों पर 50 रन में 10 चौके लगाए।
दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट 119 के स्कोर पर गिरा जबकि थ्यूनिस डी ब्र्यून और कप्तान फाफ डू प्लेसिस एक रन के अंतराल में आउट हुए। हाशिम अमला ने तेम्बा बावुमा के साथ दक्षिण अफ्रीका को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। अमला ने 148 गेंदों पर नाबाद 63 रन में 11 चौके लगाए। बावुमा 13 रन पर नाबाद रहे। बावुमा ने विजयी चौका लगाया। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली, शाहिद आफरीदी, यासिर शाह और शान मसूद ने एक-एक विकेट लिया।