वनडे विश्वकप में सीधे क्वालिफाय नहीं कर पाएगी दक्षिण अफ्रीका! ऑस्ट्रेलिया से नहीं खेलेगी वनडे

बुधवार, 13 जुलाई 2022 (18:30 IST)
मेलबर्न: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की एकदिवसीय श्रंखला से नाम वापस ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की सीरीज 12 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023 के बीच खेली जानी थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने इन मैचों को स्थगित करने का अनुरोध किया ताकि वे प्रोटियाज़ की नयी घरेलू टी20 लीग से न टकराएं।

इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को जारी बयान में कहा, ''महामारी के कारण पहले से ही कई आयोजन स्थगित हो चुके हैं, जिसमें अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप भी शामिल है। पहले से ही संकलित समय सारणी के कारण (एकदिवसीय) श्रंखला खेलने के लिये कोई अन्य तारीखें नहीं हैं।''

प्रोटियाज ने प्रभावी रूप से श्रृंखला से नाम वापस ले लिया है। मैच मई की क्वालीफिकेशन कट-ऑफ तिथि से पहले नहीं खेले जाएंगे इसलिये श्रंखला के 30 प्रतियोगिता अंक ऑस्ट्रेलिया को प्रदान किए जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब बस आईसीसी की हामी का इंतजार है।

एकदिवसीय श्रंखला से नाम वापस लेने के बाद 2023 क्रिकेट विश्व कप के लिये दक्षिण अफ्रीका के प्रत्यक्ष क्वालीफिकेशन की संभावना कम हो गयी है।

दक्षिण अफ्रीका इस समय क्रिकेट विश्व कप की सुपर लीग में 49 पॉइंट के साथ 11वें स्थान पर है जबकि केवल शीर्ष आठ टीमें ही विश्व कप के लिये सीधा क्वालीफाई करेंगी।

दक्षिण अफ्रीका को सुपर लीग की अवधि पूरी होने से पहले इंग्लैंड और भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका को अगले साल मुख्य टूर्नामेंट में अपना रास्ता जीतने के लिए क्वालीफायर की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी