जोहान्सबर्ग। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के हारने से दुखी थे, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि दक्षिण अफ्रीका जीत की हकदार थी, क्योंकि उसने यहां चौथे वनडे में 5 विकेट की जीत के दौरान बेहतरीन जज्बा दिखाया। भारतीय टीम सीरीज में 3-0 की बढ़त के बाद शनिवार के मुकाबले में जीत की प्रबल दावेदार थी, लेकिन कुछ मिले मौकों को चूकने और बारिश के बाद 2 बार पड़ी बाधा ने उसकी वन-डे में जीत की लय तोड़ दी जिससे दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज जीवंत रखी।
कोहली ने बीती रात मौसम से प्रभावित वन-डे के बाद कहा कि आपको दक्षिण अफ्रीका को श्रेय देना होगा। मुझे लगता है कि उसने काफी शानदार जज्बा दिखाया। उसने बेहतर खेल दिखाया और वह जीत की हकदार थी। उन्होंने कहा कि उनकी टीम अच्छी है, हमें उनसे अच्छे क्रिकेट की उम्मीद थी और वे अच्छा भी खेले।
हमें पता था कि एक और जीत दर्ज करने के लिए हमें अपने खेल में सर्वश्रेष्ठ होना होगा और इसके लिए बेहद कड़ा परिश्रम करना होगा। शिखर धवन और कोहली ने अच्छा खेल दिखाया था जिससे भारत ने बारिश के कारण हुई पहली बाधा से पहले 2 विकेट पर 200 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद टीम लय गंवा बैठी और 7 विकेट पर 289 रन ही बना सकी।
उन्होंने कहा कि ब्रेक के बाद मौसम थोड़ा ठंडा हो गया, शाम में विकेट थोड़ा तेज हो गया और ऐसा पूरी पारी के दौरान जारी रहा इसलिए मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ी दूसरे हॉफ में क्रीज पर जम सके। कोहली को लगता है कि दक्षिण अफ्रीका को बारिश की बाधा का फायदा मिला।
उन्होंने कहा कि खेल के ओवर कम होना और लक्ष्य कम होना शायद उनके पक्ष में रहा। उन्होंने गेंद को लगातार हिट किया, भले ही परिस्थितियां कैसी भी रही हों। अगर यह पूरा गेम होता तो नहीं पता कि परिणाम कुछ और भी हो सकता था। उन्होंने कहा कि यह एक तरह से टी-20 का मैच था जिसमें आप गेंदबाजों पर हावी हो जाते हो और यह तब मुश्किल हो जाता है, जब बल्लेबाज लय में आ जाता है। जब एक टीम लय में आ जाती है तो उसे रोकना काफी मुश्किल हो जाता है। (भाषा)