विंडीज के लिए ओपनर एविन लुइस ने 34 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 52 रन, शिमरॉन हेटमायर ने 31 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन और निकोलस पूरन ने 14 मात्र गेंदों में दो छक्के लगाते हुए 20 रन बनाए। लेकिन मेजबान टीम अंत में लक्ष्य से काफी दूर रह गई।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगीटी ने 32 रन पर तीन विकेट, कैगिसो रबाडा ने 24 रन पर दो विकेट, वियान मुल्डर ने 31 रन पर दो विकेट और तबरेज शम्सी ने चार ओवर में मात्र 11 रन देकर एक विकेट लिया। मारक्रम को प्लेयर ऑफ द मैच और तबरेज शम्सी को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।
इससे पहले डी कॉक ने 42 गेंदों पर 60 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए, जबकि मारक्रम ने 48 गेंदों पर 70 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए। डेविड मिलर ने 16 गेंदों पर नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह जीत के साथ अपना कैरेबियाई दौरा समाप्त किया।(वार्ता)