क्रिकेटर्स और ओलंपियन्स ने जनरल विपिन रावत को ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (12:47 IST)
नई दिल्ली: भारतीय खेल जगत ने भी पूरे देश के साथ बुधवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु पर शोक जताते हुए इसे देश के लिये दुखद दिन बताया है।

भारतीय वायुसेना ने बताया कि तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुई दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

Deeply saddened by the untimely demise of CDS Bipin Rawat ji and other officials in a tragic helicopter crash. My deepest condolences to the friends & family members.

— Virat Kohli (@imVkohli) December 8, 2021
भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया ,‘‘ सीडीएस बिपिन रावत जी के असामयिक निधन से शोकमग्न हूं। उनके परिजनों और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनायें।’’

pic.twitter.com/NLwN0OxacY

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 8, 2021
सचिन तेंदुलकर ने लिखा ,‘‘ भारत के लिये जनरल बिपिन रावत का गर्व और प्रतिबद्धता प्रशंसनीय थी। भारत के लिये और हमारे रक्षाबलों के लिये यह दुखद दिन है।’’

उन्होंने लिखा ,‘‘ जनरल रावत, श्रीमति रावत और इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मारे में सभी रक्षाकर्मियों के लिये प्रार्थना।’’

तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी श्रृद्धांजलि दी।

Extremely tragic news about the helicopter crash near Conoor. RIP #BipinRawat sir  pic.twitter.com/UHc2x3j0SB

— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) December 8, 2021
मीराबाई ने ट्वीट किया ,‘‘ कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर बहुत ही दुखद।’’

Very sad to hear about the news …RIP #bipinrawat sir

— Saina Nehwal (@NSaina) December 8, 2021
साइना ने लिखा ,‘‘ खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। आरआईपी बिपिन रावत सर।’’

My thoughts and prayers are with the family and friends of CDS Shri Bipin Rawat, Mrs Madhulika Rawat and the Army officials and IAF crew involved in the unfortunate helicopter accident in Coonoor. May God give them strength. Om shanti.

— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) December 8, 2021

इसके अलावा ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने जनरल रावत के परिवार को ढांढस बंधाई। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जनरल रावत और जितने भी सुरक्षाकरमियों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपनी जान गंवाई है उनके परिवारों के लिए मै प्राथना कर रहा हूं। इस दुख की घड़ी में ईशवर उनको ताकत दे।

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ने भी शोक व्यक्त किया।

Deeply saddened by the tragic and untimely demise of Chief of Defence Staff Gen. Bipin Rawat, his wife Mrs. Madhulika Rawat and 11 other personnel of our armed forces. My deepest condolences to their families and well-wishers

— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 8, 2021
युवराज ने ट्वीट किया ,‘‘ सीडीएस जनरल बिपिन रावत , उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य रक्षाकर्मियों की असामयिक मृत्यु पर बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनायें उनके परिवार के साथ हैं।’

Extremely pained to hear about the passing away of Shri #BipinRawat , his wife Madhulika Rawat and 11 army personnel in the tragic helicopter crash. Gratitude for his wonderful service to the nation. Om Shanti  pic.twitter.com/XoCK64Q9wg

— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 8, 2021
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि जनरल रावत उनकी पत्नी मधुलिका समते 11 भारतीय सुरक्षाकर्मियों की मृत्यू की खबर अत्यंत दुखी कर देने वाली है। विपिन रावत द्वारा की गई देश की सेवा के लिए उन्हें नमन।

Deeply saddened to hear about the demise of Sh. #BipinRawat and his wife in a tragic helicopter crash. The nation will always be grateful to Gen. Rawat for his service to the nation. Om Shanti
Jai Hind pic.twitter.com/b4qwfAW2Kz

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 8, 2021
पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा कि जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नि मधुलिका की मृत्यू काफी दुखी कर देने वाली है। देश विपिन रावत के लिए हमेशा आभारी रहेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी