ट्रेंट बोल्ट के झटकों से श्रीलंका ढेर, न्यूजीलैंड ने कसा शिकंजा

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (12:56 IST)
क्राइस्टचर्च। ट्रेंट बोल्ट के 6 विकेट की मदद से श्रीलंका को कम स्कोर पर आउट करने के बाद न्यूजीलैंड ने गुरुवार को यहां जीत रावल और टाम लैथम के अर्धशतकों की मदद से दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट प 231 रन बनाए हैं और उसकी कुल बढ़त 305 रन की हो गई है।


न्यूजीलैंड के पहली पारी के 178 रन के जवाब में श्रीलंका ने सुबह अपनी पारी 4 विकेट पर 88 रन से आगे बढ़ाई, लेकिन बोल्ट (30 रन देकर छह विकेट) ने 15 गेंद और चार रन के अंदर 6 विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। श्रीलंका की टीम 104 रन पर ढेर हो गई। उसने आखिरी छह विकेट 10 रन के अंदर गंवाए। इससे न्यूजीलैंड को पहली पारी में 74 रन की बढ़त मिली।

इसके बाद लैथम (नाबाद 74) और रावल (74) ने पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई। लैथम ने कप्तान केन विलियमसन (48) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय लैथम के साथ रोस टेलर 25 रन पर खेल रहे थे।

इससे पहले बोल्ट ने रोशन सिल्वा (21) को तीसरे स्लिप में टिम साउथी के हाथों कैच कराया और इसके बाद श्रीलंकाई पारी समेटने में देर नहीं लगाई। साउथी (35 रन देकर तीन विकेट) ने अपने तीनों विकेट कल लिए थे।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी