श्रीलंका की जूनियर टीम ने पाकिस्तान को धोकर टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 7 अक्टूबर 2019 (22:55 IST)
लाहौर। श्रीलंका की जूनियर टीम ने पाकिस्तान को न केवल दूसरे टी20 मैच में 35 रनों से हराया बल्कि 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-0 की अग्रता के साथ जीत भी ली। भानुका राजपक्षे के तूफानी अर्धशतक के बाद नुवान प्रदीप (4 विकेट) और वी. हासारंगा (3 विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान टीम 147 रनों पर ही ढेर हो गई। श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे।
 
जीत के लिए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। श्रीलंका की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान के 7 बल्लेबाज दोहरी संख्या तक भी नहीं पहुंच सके।
 
पाकिस्तानी बल्लेबाजी की हालत कितनी खस्ता हो गई थी कि अंतिम 7 गेंदों में उसे जीत के लिए 36 रनों की जरूरत थी। 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर पूरी टीम 147 रनों पर धराशायी हो गई। इमाद वहीम ने 47 और आसिफ अली ने 29 रनों का योगदान दिया। सरफराज अहमद सिर्फ 26 रन ही बना पाए।
 
श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट और वी. हासारंगा ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटके। इसुरु उदाना को 38 रन की कीमत पर 2 विकेट मिले।
इससे पूर्व श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। श्रीलंका ने 5 ओवर में 41 रन के कुल स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया था। 
 
दानुष्का 15 और अविष्का फर्नांडो 8 रन ही बना सके लेकिन 27 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने जोरदार बल्लेबाजी करके स्कोर को लगातार गति प्रदान की। वे आज अपना दूसरा ही टी20 मैच खेल रहे थे।
 
भानुका और शेहान जयसूर्या के बीच तीसरे विकेट की भागीदारी में 84 रन जोड़े गए। जयसूर्या 34 रन बनाकर पैवेलियन लौटे जबकि भानुका ने तूफानी बल्लेबाजी करके 48 गेंदों पर 77 रन ठोंक दिए।
 
उन्होंने अपनी पारी में 4 चौकों के अलावा 6 छक्के भी उड़ाए। श्रीलंका के पुछल्ले बल्लेबाज पाकिस्तानी आक्रमण का साहस के साथ सामना नहीं कर सके वरना स्कोर और अच्छी स्थिति में पहुंचता।
 
श्रीलंका ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बना लिए थे जबकि 20 ओवर में उसने स्कोर को 184 पर पहुंचा दिया। पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम, वहाब रियाज और शादाब खान ने आपस में 1-1 विकेट बांटे। श्रीलंका के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी