श्रीलंका ने 12 साल पहले दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हराया था जिसके बाद उसने पहली बार टेस्ट श्रृंखला में उसका सफाया किया है। दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 139 रन से आगे खेलना शुरू किया था। टी डे ब्रूइन और तेम्बा बावुमा ने श्रीलंकाई स्पिनरों का इंतजार लंबा कराया और स्ट्राइक रोटेट करते रहे। बावुमा ने 63 रन बनाए जो हेराथ की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए।
श्रीलंका ने पहली पारी में 338 जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 124 रन बनाए थे। अकिला धनंजया ने पांच विकेट लिए थे। श्रीलंका ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 275 रन पर घोषित की थी। श्रीलंका ने गॉल में पहला टेस्ट तीन दिन के भीतर जीता था जिसमें दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 73 रन पर आउट हो गई थी। (भाषा)