भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली ( पूर्व फ़िरोज़ शाह कोटला ) स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस ट्रॉफी का वर्तमान धारक भारत है। भारतीय टीम 2021 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को उन्ही के मैदान में हरा के आई थी। चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीत कर भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त अपने नाम कर ली है।
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए यह सीरीज 3-1 या 3-0 से जीतने की ज़रूरत है। पहले मैच में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन आश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 31वा पांच विकेट हॉल लिया था। आज उन्होंने मैच के पहले सेशन में 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। आश्विन ने एक ही ओवर में नंबर 1 और नंबर 2 बल्लेबाज, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को आउट किया।
उन्होंने स्टीव स्मिथ को 0 पर आउट कर पवैलियन वापस भेजा और मार्नस 25 गेंदों में 18 रन बना कर आउट हो गए। उन्होंने मैच के दूसरे सेशन मे ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर एलेक्स केरी को भी 0 पर आउट किया। रविचंद्रन आश्विन स्टीव स्मिथ को टेस्ट प्रारूप में कई बार डक पर आउट करने वाले एकमात्र गेंदबाज बन गए हैं।
आश्विन ने इस से पहले स्टीव स्मिथ को 2021 में मेलबोर्न में 0 पर आउट किया था। अश्विन अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 37 पारियों में 29.21 के औसत से 101 विकेट ले चुके हैं, जिसमें 6 पांच विकेट हॉल शामिल हैं। दूसरी और रविंद्र जडेजा जो कि पांच महीने के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ब्रेक से वापस आने के बाद अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने उस्मान ख्वाजा को 81 रन देकर 125 गेंदों में आउट किया।