स्टीवन स्मिथ बने 'राजस्थान रॉयल्स' के कप्तान

Webdunia
रविवार, 25 फ़रवरी 2018 (00:45 IST)
नई दिल्ली। दो साल के प्रतिबंध के बाद एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स ने लीग के 11वें संस्करण के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को अपना कप्तान नियुक्त किया है।


आईपीएल के पहले संस्करण में खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम के मेंटर शेन वॉर्न ने स्मिथ को टीम का नया कप्तान बनाए जाने की शनिवार को घोषणा की। घोषणा के अवसर पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और प्रशांत चोपड़ा भी मौजूद थे।

राजस्थान ने स्मिथ को अपनी टीम ने रिटेन किया था और अब उनको कप्तानी का जिम्मा सौंपा है। राजस्थान के कप्तान की होड़ में स्मिथ, भारत के अजिंक्य रहाणे और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स शामिल थे, जिसमें स्मिथ का दावा काफी मजबूत माना जा रहा था और टीम प्रबंधन ने उन पर ही भरोसा जताया है।

स्मिथ इससे पहले 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में पुणे की टीम पिछले संस्करण में फाइनल तक पहुंची थी। राजस्थान की टीम लीग के 11वें संस्करण में नौ अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में अपना पहला मुकाबला खेलेगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख