विराट कोहली के आक्रामक हावभाव पर बेन स्टोक्स ने कही यह बड़ी बात
गुरुवार, 25 मार्च 2021 (22:21 IST)
पुणे:इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स ने गुरुवार को यहां कहा कि आक्रामक हाव भाव भले ही विराट कोहली और उनकी भारतीय टीम के अनुकूल हो लेकिन यह इंग्लैंड की कार्य प्रणाली पर फिट नहीं बैठता है।
स्टोक्स से भारतीय कप्तान कोहली के क्षेत्ररक्षण करते समय या विकेट का जश्न मनाते हुए आक्रामक हाव भाव के संबंध में सवाल किया गया था।
स्टोक्स ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, प्रत्येक टीम और प्रत्येक खिलाड़ी मैदान पर विशेष तरह का रवैया अपनाते हैं जिससे कि उन्हें सफलता मिलती है। पिछले चार पांच वर्षों में यह तरीका हमारे लिये अनुकूल नहीं रहा है।
उन्होंने कहा, हम उस पर कायम रहते हैं जो हमारे लिये सर्वश्रेष्ठ है और जिससे हमारी टीम बेहतर टीम बनती है। हर टीम का अपना तरीका होता है। भारत का अपना तरीका है और हमारा अपना।
स्टोक्स से पूछा गया कि वह एक भले या आक्रामक विराट में से किसे पसंद करते हैं, उन्होंने जवाब दिया, निजी तौर पर मैं चाहता हूं कि वह रन नहीं बनाये क्योंकि यह हमारे लिये अच्छा नहीं है।
पहले मैच में 66 रन से हार के बाद इंग्लैंड पर नंबर एक रैंकिंग गंवाने का खतरा मंडरा रहा है लेकिन स्टोक्स ने कहा कि उनके लिये प्रेरणातत्व नहीं है।
उन्होंने कहा, हम नंबर एक के हकदार थे क्योंकि हमने अच्छे परिणाम हासिल किये और हमने अच्छी क्रिकेट खेली और हम उससे भटकेंगे नहीं। नंबर एक होना वास्तव में अच्छी बात है लेकिन यह हमारे लिये प्रेरणातत्व नहीं है।
जो रूट की अनुपस्थिति में इस आलराउंडर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरना पड़ रहा है। स्टोक्स ने खुलासा किया कि उन्होंने इस नयी भूमिका के लिये अपनी मानसिकता नहीं बदली है।
उन्होंने कहा, मैंने असल में रूट से नंबर तीन पर उनकी मानसिकता के बारे में जानना चाहा था। उनका स्पष्ट संदेश था, तुम जैसा खेलते हो, वैसा खेलना जारी रखो। रूट का खेलने का अपना तरीका है और इसका मतलब यह नहीं है कि मैं भी उसी तरह से खेलूं।
स्टोक्स ने कहा, तीसरे नंबर पर मुझे 100 गेंदें खेलने को मिल सकती हैं जबकि अमूमन मुझे 60-70 खेलने को मिलती हैं। मैं बहुत अधिक बदलाव पर गौर नहीं कर रहा हूं। मुझे विशेषकर अपनी पारी की शुरुआत में थोड़ी भिन्न परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
चौथे टेस्ट में कोहली से भिड़ पड़े थे बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स अभी भले ही कह रहे हों कि उनको कोहली जैसा आक्रमक रवैया पसंद नहीं लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट में उन्होंने कोहली से खूब तू तू मैं मैं की थी।यह वाक्या तब हुआ जब पहली पारी में इंग्लैंड का कुल स्कोर 32 रन था और सिराज ने जो रूट को पगबाधा आउट करके पवैलियन भेजा ही था।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेन स्टोक्स को एक बाउंसर डाली थी। बेन स्टोक्स ने इसका जवाब सिराज को मुंह से दिया बल्ले से नहीं। सिराज के मुताबिक बेन स्टोक्स ने उनको गाली दी थी।
सिराज ने इसकी शिकायत अपने कप्तान विराट कोहली से की और वह बेन स्टोक्स से जाकर जुबानी जंग करने लग गए। बेन स्टोक्स भी कहां रुकने वाले थे उन्होंने भी कोहली से तू तड़ाक चालू रखी। उन दोनों के बीच अंपायर नितिन मेनन जगह बनाने लगे ताकि दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे से अलग हो जाए। ओवर के बीच में बातों की यह जंग करीब 1.30 मिनट चली।(भाषा)