कप्तान विराट जहां एक स्थान के सुधार से अपने हमवतन लोकेश राहुल से आगे चौथे स्थान, वहीं उप कप्तान रोहित तीन स्थान की छलांग के साथ 14वें स्थान पर आ गए हैं। राहुल इस रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। विराट और रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और निर्णायक मुकाबले में क्रमश: 52 गेंदों पर 80 और 34 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेली थी। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि अबू धाबी में अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की सीरीज के अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम दो टी-20 मुकाबलों के मद्देनजर रैंकिंग अपडेट की गई है। 801 रेटिंग के साथ पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर स्थिर बने हुए हैं।
भारतीय बल्लेबाजों श्रेयस अय्यर और सूर्य कुमार यादव ने भी रैंकिंग में काफी उछाल प्राप्त किया है। पांच स्थानों के सुधार के साथ श्रेयस जहां अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 26वें स्थान तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के दूसरे और अपने पदार्पण मैच में 32 गेंदों पर 57 रन की आतिशी पारी खेलने वाले सूर्यकुमार सीधे 66वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सूर्य के आईसीसी रेटिंग में 424 अंक हैं।