पिछले 24 महीने की अवधि में यह स्टोक्स का पहला अपराध था, वह अब भी डिमेरिट अंकों के न्यूनतम अंक से 3 अंक दूर है जिससे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैच से स्वत: निलंबित हो जाता है। स्टोक्स शुक्रवार को आउट होकर जब पैवेलियन जा रहे थे तब एक दर्शक ने उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।