भारतीय कप्तान युवराज सिंह ने कहा, ''सेमीफ़ाइनल में जगह बनाकर हम बेहद खुश हैं और टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की अपनी संभावनाओं को लेकर आश्वस्त हैं। लक्ष्य कठिन था, लेकिन हमें पूरा विश्वास था कि हम निर्धारित ओवरों में इसे हासिल कर लेंगे और सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। अब हमारा ध्यान टूर्नामेंट जीतने के लिए अपने आगामी मैचों पर है।''Stuart Binny shines when it mattered the most. He led from the front in a must-win clash against West Indies Champions and deservedly walked away with the Player of the Match award.
— CricTracker (@Cricketracker) July 29, 2025
[Cricket, CricTracker, West Indies Champions, India Champions, WCL 2025, Stuart Binny] pic.twitter.com/vUJLIcwknE