लोग खुशी से झूमते हुए नजर आए, वहीँ दूसरी और 75 वर्ष के सुनील गावस्कर की भी खुशी के ठिकाने नहीं रहे। भारत की जीत में उन्हें बच्चों की तरह डांस करता हुआ देखा गया जिन्हें देख स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर (Mayanti Langer) भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई। यह वीडियो शेयर कर एक यूजर ने लिखा कि सभी की फीलिंग इस वक्त आप ही की तरह है सनी जी वहीँ दूसरे यूजर ने लिखा कि अब पता चला कि सुनील जी प्लेयर्स को इतना क्रिटिसाइज़ क्यों करते हैं, उनका मतलब यह था कि जो आपसे प्यार करता है आपकी केयर करता है वही आपको क्रिटिसाइज़ कर सुधाने के लिए प्रेरित करता है।
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर (Mitchell Santner) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। उनकी टीम ने भारत को 252 का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 6 गेंद रहकर हांसिल किया। कप्तान शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी फिटनेस का जवाब बल्ले से देते हुए 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अहम मौके पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 48 और केएल राहुल (KL Rahul) ने 34 रन बनाकर जीत में योगदान दिया।