दीपक चाहर और ईशान किशन को मैच से पहले ही मिल चुकी थी खुशखबरी, मैच के बाद बना सुपर संडे
रविवार, 21 नवंबर 2021 (23:37 IST)
कोलकाता: दीपक चाहर और ईशान किशन के लिए तीसरा टी-20 काफी खास रहा। मैच में अपना जौहर दिखाने का मौका पहले ईशान किशन को मिला क्योंकि वह रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरे।
ईशान किशन ने अपने कप्तान की तरह ही तेज तर्रार शॉट्स पॉवरप्ले में खेले और टीम इंडिया को 6 ओवरों में 69 तक पहुंचाया हालांकि वह पॉवरप्ले खत्म होने के तुरंत बाद सैंटनर की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे।
ईशान के पास 50 जडने का मौका था लेकिन फिर भी वह 21 गेंदो में 6 चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेल गए। इसके बाद मैच के अंतिम ओवर में क्रीज पर आए गेंदबाज दीपक चाहर जिन्होंने एडम मिल्ने की पहली दो गेंदो पर 2 चौके मारकर और फिर एक छक्का मारकर समा बांध दिया।
अंतिम ओवर में दीपक चाहर के 19 रनों का ही कमाल था की कीवी बल्लेबाज हमेशा दबाव में दिखे और लगातार विकेट खोते रहे। इस मैच का अंत भी दीपक चाहर ने लॉकी फर्ग्यूसन का विकेट लेकर किया। टीम इंडिया ने तीसरा टी-20 73 रनों से जीत लिया और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
चाहर और किशन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली भारत ए टीम में शामिल
हालांकि इन दोनों युवाओं के लिए एक खुशखबरी मैच से पहले ही आ गई थी। इसके बाद तो उनके लिए सुपर संडे बन गया। तेज गेंदबाज दीपक चाहर और युवा बल्लेबाज ईशान किशन भारत ए टीम के चार दिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका जायेंगे।
गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल की अगुवाई में इस दौर की शुरुआत 23 नवंबर से होगी। भारतीय टीम दौरे पर तीन मैचों की श्रृंखला खेलेगी, जिसके सभी मुकाबले ब्लोमफोंटेन में खेले जायेंगे।चाहर और ईशान इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए कोलकाता में थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के खत्म होने के बाद वे 23 नवंबर को ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, हां, दीपक और ईशान को टीम में शामिल किया गया है। वे कोलकाता में मैच खत्म करेंगे और दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले ए टीम के साथ जुड़ेंगे।
समझा जाता है कि ईशान को इसलिए भेजा जा रहा है क्योंकि चेतन शर्मा की अगुआई वाली समिति ने इस दौरे के लिए गलती से सिर्फ एक विकेटकीपर रेलवे के उपेंद्र यादव को ही चुना था।
बोर्ड के एक अन्य अधिकारी ने कहा, टीम को एक दूसरे कीपर की भी जरूरत थी और ईशान सबसे बेहतर विकल्प है। वह अब शायद इस काम के लिए पहली पसंद होगा।दीपक ने लाल गेंद (टेस्ट) से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन गेंद को स्विंग कराने की उनकी क्षमता के कारण चयनकर्ता उन्हें व्यस्त रखना चाहते हैं।