भारत-दक्षिण अफ्रीका : दूसरे टी20 मैच के हाईलाइट्‍स...

बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (23:55 IST)
सेंचुरियन। मनीष पांडे के नाबाद 79 और एमएस धोनी के तूफानी अर्धशतक (नाबाद 52) की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन बाद में दक्षिण अफ्रीका ने क्लासेन के 69 और जेपी डुमिनी के नाबाद 64 रनों की मदद से 18.4 ओवर में 189 रन बनाकर यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। तीन मैचों की सीरीज में अब 1-1 से बराबर हो गई है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। मैच के हाईलाइट्‍स...


* दक्षिण अफ्रीका की 6 विकेट से शानदार जीत 
* कप्‍तान जेपी डुमिनी ने लगाया जीत का छक्‍का 

* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 14.5 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 141 रन 
* डेविड मिलर 5 रन बनाकर आउट
* दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट पैवेलियन पहुंचा 

* दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 35 गेंद में 52 रन
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 13.1 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 131 रन 
* हेनरिक क्लासेन 69 रन बनाकर आउट
* दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा
 
9 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट खोकर 80 रन
* हेनरी क्लासेस 31 और जेपी डुमिनी 18 रन पर नाबाद
* सेंचुरियन में अभी भी बारिश की आंखमिचौली का खेल 
* दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भी मौके की नजाकत को समझ रहे हैं
* फिलहाल दक्षिण अफ्रीका ने डकवर्थ लुईस नियम में भारत को पीछे छोड़ दिया है
* यदि तेज बारिश के कारण दुर्भाग्य से मैच नहीं होता है तो अफ्रीका को जीत मिल जाएगी
 
दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा...
* शार्दुल ठाकुर की गेंद पर हेनरिक्स 26 रन बनाकर आउट
* 5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट खोकर 38 रन
* कप्तान जेपी डुमिनी 9 रन बनाकर नाबाद

दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका...स्मट्‍स आउट 
* उनादकट की गेंद पर जेजे स्मट्‍स (2) को रैना ने लपका 
* दक्षिण अफ्रीका 3.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 24 रन
* सेंचुरियन में हल्की फुहार का दौर अभी भी जारी जो तेज हो रही है 
* यदि तेज बारिश होती है तो डकवर्थ-लुईस नियम लागू करना पड़ेगा 
 
20 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 188 रन
* मनीष पांडे 48 गेंदों पर 6 चौकों व 3 छक्के के साथ 79 रनों पर नाबाद
* महेंद्र सिंह धोनी 28 गेंदों पर 4 चौकों व 3 छक्के के साथ 52 रनों पर नाबाद
* धोनी और पांडे के बीच 56 गेंदों में 98 रनों की भागीदारी पांचवें विकेट के लिए निभाई गई
* दक्षिण अफ्रीका के पैटरसन के 20 वें ओवर में धोनी ने 17 और पांडे ने 1 रन बनाया
 
* 19 ओवरों में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 170 रन
* मनीष पांडे 78 और धोनी 35 रनों पर नाबाद
 
* 18 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 157 रन
* मनीष पांडे 76 और एमएस धोनी 24 रन पर नाबाद हैं 
* सेंचुरियन में एक बार फिर बूंदाबादी शुरु हो गई है लेकिन अंपायरों ने खेल जारी रखा है
* मनीष पांडे की सेंचुरियन में जोरदार पारी खेलकर प्रशंसकों को खुश किया
* 17 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 146 रन
* मनीष पांडे 65 और महेंद्र सिंह धोनी 24 रन पर नाबाद
* मनीष पांडे ने केवल 40 गेंदों का सामना किया और 4 चौकों के अलावा 3 छक्के उड़ाए
 
* 15 ओवरों में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 124 रन
* मनीष पांडे 50 और धोनी 17 रनों पर नाबाद
 
* 14 ओवरों में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 116 रन
* मनीष पांडे 48 और धोनी 11 रनों के निजी स्कोर पर क्रीज में मौजूद
* भारत की इस जोड़ी पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की बड़ी जिम्मेदारी

 
भारत ने चौथा विकेट गंवाया...सुरेश रैना आउट
* एंडील फेहलुकवेओ की गेंद पर सुरेश रैना 30 रन पर 
*10.4 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 90 रन
* मनीष पांडे 33 रन पर नाबाद, एमएस धोनी को अपना खाता खोलना बाकी है
* सेंचुरियन में हल्का शावर जरूर हुआ लेकिन अंपायरों ने खेल जारी रखा 
 
भारत को बड़ा झटका...विराट कोहली आउट
* जूनियर डाला ने विराट कोहली को केवल 1 रन पर आउट कर दिया
* डाला की गेंद विराट कोहली विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को कैच धमा बैठे
* भारत का स्कोर 5.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 45 रन
* सुरेश रैना का साथ निभाने के लिए मनीष पांडे मैदान पर पहुंचे हैं

शिखर धवन आउट...भारत का दूसरा विकेट आउट
* शिखर धवन 24 रन बनाकर डुमिनी का शिकार बने
* शिखर धवन ने 14 गेंदों में 24 रनों की तेज पारी खेली
* भारत का स्कोर 4.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 44 रन
* सुरेश रैना 20 रन पर नाबाद हैं जबकि विराट कोहली को खाता खोलना बाकी है
 
शिखर धवन अपने रंग में आए...
* 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 28 रन
* शिखर धवन 20 और सुरेश रैना 8 रन पर नाबाद
* मॉरिस के ओवर में शिखर ने 2 छक्के और 2 चौके जमाए 
 
भारत को पहला झटका... रोहित शर्मा आउट
* भारत और रोहित का खाता भी नहीं खुला था कि पहला विकेट गिरा
* जूनियर डाला ने रोहित शर्मा को पगबाधा आउट किया
* 1.1 ओवर में भारत का स्कोर 0 और एक विकेट आउट
 
 
* क्रिस मॉरिस की पहली ही गेंद पर शिखर धवन बाल बाल बचे
* मॉरिस की गेंद पर मैदानी अंपायर ने शिखर को पगबाधा आउट दिया
* शिखर ने रेफरल मांगा और पता चला कि गेंद ने बल्ले का अंदरुनी किनारा लिया था
* भारत को पहला आघात लगते-लगते बचा, मॉरिस ने पहला ओवर मैडन डाला
 
* भारतीय टीम ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया 
* जसप्रीत बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम 11 खिलाड़ियों में जगह
* दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच जोहानसबर्ग में 28 रन से हारा था
* मेजबान टीम ने दूसरे मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी