एक ऐसा टी20 मैच जिसमें 29 छक्कों और 34 चौकों की बौछार हुई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 17 सितम्बर 2019 (17:20 IST)
डबलिन। रविवार को आयरलैंड त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट सीरीज में खेले गए दूसरे मैच पर भले ही दुनिया की दिग्गज क्रिकेट टीमों की नजर नहीं गई हो, लेकिन इस मैच में जो कुछ कमाल हुआ, वह किसी भी क्रिकेट प्रेमी को चौंकाने के लिए काफी है। कुल 40 ओवरों के भीतर 29 छक्के लगे तो 34 बाउंड्री लगाई गई। कुल 447 रनों में चौकों और छक्कों की बारिश से ही 310 रन बने, जिसका दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया।
 
स्कॉटलैंड ने बनाया टी20 का छठा सबसे बड़ा स्कोर : स्कॉटलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती स्वीकार करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 253 रन बना डाले। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का छठा सबसे बड़ा स्कोर था। नीदरलैंड्‍स के गेंदबाजों को पहला विकेट लेने में पसीने छूट गए। क्योंकि 16वें ओवर में जब सलामी जोड़ी टूटी, तब स्कोर बोर्ड पर 200 रन टंगे हुए थे।
स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने 20 छक्के उड़ाए : स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने छक्कों की बरसात करते हुए 20 छक्के और 17 चौके जड़े। सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से 127 रनों पर नाबाद रहे। उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों का सामना किया और 14 छक्कों के अलावा 5 चौके लगाए। स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्जर (89) ने 5 छक्के और 11 चौके जड़े। रिची बेरिंगटन भी 1 चौका और 1 छक्का लगाने में सफल रहे।
ALSO READ: स्कॉटलैंड का मुन्से नाबाद शतक, स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड्‍स को 58 रनों से हराया
पहले विकेट के लिए टी20 की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी : स्कॉटलैंड के बल्लेबाज शुरुआत से ही नीदरलैंड्‍स के गेंदबाजों पर भूखे शेर की तरह टूट पड़े थे और 10 ओवर में ही 116 रन ठोंक डाले। जॉर्ज मुन्से और काइल कोएट्जर के बीच पहले विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हुई। टी20 क्रिकेट इतिहास की यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। यह साझेदारी तब टूटी, जब 16वें ओवर की पहली गेंद पर कोएट्जर 89 रन पर आउट हुए।
 
टी20 क्रिकेट की पहली दो सबसे बड़ी साझेदारियां : टी20 क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजाई और उस्मान घानी के नाम दर्ज है। इन दोनों ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 236 रन की साझेदारी निभाई थी। इससे पूर्व 2018 में ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और डि आर्ची शॉर्ट ने 223 रनों की साझेदारी जिम्बाब्वे के खिलाफ की थी।
 
नीदरलैंड्‍स के कप्तान शतक चूके : जीत के लिए 254 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही नीदरलैंड्‍स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। कप्तान पीटर सेलेर सिर्फ 4 रनों से अपना शतक चूक गए। नीदरलैंड्‍स की टीम यह मैच 58 रनों से हार गई। पीटर ने 49 गेंदों का सामना किया और 9 चौकों के अलावा 5 छक्के लगाए। नीदरलैंड्‍स की पूरी पारी में कुछ 9 छक्के लगे। यह संयोग ही है कि स्कॉटलैंड की तरफ से 17 बाउंड्री लगी थी और नीदरलैंड्‍स की तरफ से भी 17 चौके लगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी