राजस्थान ने कप्तान अशोक मिनारिया की 51 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 154 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन तमिलनाडु ने 18.4 ओवर में ही तीन विकेट पर 158 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। अरुण कार्तिक ने मात्र 54 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 89 रन की मैच विजयी पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की शुरुआत खराब रही और ओपनर भरत शर्मा खाता खोले बिना आउट हो गए। आदित्य गढ़वाल 21 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर टीम के 37 के स्कोर पर आउट हुए।
कप्तान अशोक मिनारिया ने अर्जित गुप्ता के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद राजस्थान की शेष पारी लड़खड़ा गयी। राजस्थान का एक समय 13 ओवर में स्कोर दो विकेट पर 120 रन था। मिनारिया 14वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। राजस्थान ने आखिरी सात ओवर में मात्र 38 रन जोड़े और सात विकेट गंवाए।