मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्तमान में पेट्रोल पर 32 रुपए 98 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर 31 रुपए 83 पैसे प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लिया जा रहा है, जो 'अत्यधिक' है। उन्होंने दावा किया कि भारत सरकार की नीतियों के कारण राजस्थान सहित सभी राज्यों को राजस्व की भारी हानि हो रही है और आमजन को महंगे पेट्रोल-डीजल की मार झेलनी पड़ रही है तथा राज्य सरकार ने जो पहल की है, केंद्र सरकार भी उसका अनुसरण करे और पेट्रोल एवं डीजल पर केंद्रीय करों में कमी लाकर लोगों को राहत दे। (भाषा)