तमीम ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है और आईसीसी मैच रेफरी नेयमुर रशीद द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया है, इसलिए अब उनके खिलाफ औपचारिक कार्रवाई की जरूरत नहीं है। ऑन फील्ड अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और तनवीर अहमद, टेलीविजन अंपायर गाजी सोहेल और चौथे अधिकारी मसूदुर रहमान ने तमीम के खिलाफ आरोप लगाए थे। लेवल एक के तहत आने वाले इस तरह के उल्लंघनों में न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार है, जबकि अधिकतम दंड मैच फीस का अधिकतम 50 प्रतिशत जुर्माना और एक या दो डिमेरिट अंक जुड़ना है।