नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीमों का ऐलान कर दिया है। आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के कारण टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिलेगा। तीनों ही फॉर्मेट के लिए विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है जबकि केएल राहुल उपकप्तान होंगे। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में आईपीएल के बाद 3 टी20, 3 वनडे और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
बीसीसीआई के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम का चयन किया है। चयनकर्ताओं ने चोटिल रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में चयन नहीं किया है। कोरोनाकाल में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार कोई द्वीपक्षीय मुकाबला खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई जाएगी।
बीसीसीआई के अनुसार ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ी पूरी सीरीज के दौरान बायो सिक्योर बबल में रहेंगे। वनडे सीरीज सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी, जो 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद होगी। तीनों फॉर्मेट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है-
भारतीय टी20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती।
भारतीय वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।
भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज।