Team India के कप्तान विराट कोहली ने बताया अपने 'सुपरहीरो' के बारे में...

शनिवार, 26 अक्टूबर 2019 (17:24 IST)
मुंबई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने पिता को असल जिंदगी का ‘सुपर हीरो’ करार देते हुए कहा कि उनके फैसलों के कारण ही उनकी क्रिकेट करियर की राह आसान हो पाई है। 
 
कोहली से यहां एक प्रचार कार्यक्रम में उनके सुपर हीरो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मेरे पिता जब तक जीवित थे या गुजरने के बाद भी हमेशा मेरे सुपरहीरो रहे हैं। 
 
मौजूदा दौर के सबसे सफल बल्लेबाजों में एक कोहली ने कहा, ‘कई लोग आपको प्रेरित कर सकते है लेकिन जब कोई आपके सामने उदाहरण बनता है तो उसका असर बिल्कुल अलग होता है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘जब मैं युवा था और क्रिकेट खेलता था तो उन्होंने (मेरे पिता) मेरे सामने जैसे उदाहरण पेश किए और मेरे करियर को लेकर जो फैसला किया उसका असर मुझ पर पड़ा। वह मुझे से किसी और चीज में हाथ आजमाने के लिए कह सकते थे। उनके व्यक्तित्व और फैसलों के कारण, मेरा ध्यान इसी बात पर रहा कि मैं कड़ी मेहनत के आधार पर आगे बढ़ूंगा, किसी अन्य तरीके से नहीं।’ 
 
कोहली यहां एनिमेटेड सीरीज ‘सुपर वी’ के लॉन्च के लिए पहुंचे थे जो उन से ही प्रेरित है। इस सीरीज का प्रसारण 5 नवंबर से स्टार प्लस और डिज्नी चैनल पर होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी