हैमिलटन। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया को आज मैच में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कमी खली।न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेट बोल्ट ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस मैच में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा की अगुवाई में खेल रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई।
इस स्थिति में अपने करियर की शुरुआत कर रहे शुभमन गिल से टीम को बड़ी उम्मीदें थी लेकिन वह आज कोई कमाल नहीं कर सके और मात्र 9 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हो गए। बोल्ट ने अपने अगले ही ओवर में टीम इंडिया के लकी चार्म केदार जाधव का शिकार किया। वह आज मात्र 1 ही रन बना सके। अब बारी ग्रेंडहोमे की थी उन्होंने भुवनेश्वर को बोल्ड कर भारत को सातवां झटका दिया।