सिर्फ हार नहीं है टीम इंडिया की मुश्किल..

बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (17:31 IST)
इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन भारत को 227 रन से हराकर 4 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। इससे आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह भी खासी मुश्किल हो गयी है। 
 
लेकिन सिर्फ हार ही टीम इंडिया की मुश्किल नहीं है। टीम इंडिया अगर इंग्लैंड के किसी 1 या 2 खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन से हारती तो फिर भी कोई चिंता की बात नहीं थी। लेकिन पूरी इंग्लैंड की टीम को मैच प्रैक्टिस देकर भारत चेन्नई के दूसरे टेस्ट में प्रवेश करेगा।
 
भारत मेें पहला टेस्ट खेल रहे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बर्न्स और सिबली से लेकर स्पिनर जैक लीच तक पिच पर कम से कम 50 गेंदे खेल चुके हैं(भले ही पहली पारी में)। इसका मतलब यह है कि किसी भी विषम परिस्थिती में उनको बल्लेबाजी कैसे करनी है  इसका अंदाजा लग गया है। कुल 8 बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा गेंदे खेली हैं।
 
जो रूट , बेन स्टोक्स और सिबली ने आते साथ जो फॉर्म हासिल किया वह तो जले पर नमक छिड़कता ही है। 
 
इसके अलावा गेंदबाजी में भी भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे डॉम बेस और जैक लीच कुल 6 और 5 विकेट ले चुके हैं। यही नहीं तेज गेंदबाज एंडरसन और जोफ्रा आर्चर भी कुल 5 और 3 विकेट ले चुके हैं। इसका मतलब यह है कि कम से कम 3 विकेट हर गेंदबाज ले चुका है।
 
इंग्लैंड को टीम वर्क से मिली जीत भारत के लिए आने वाली सीरीज में चिंताए और बढ़ा सकती हैं। क्योंकि भारत में खेलने के लिए सबसे जरूरी होती है मैच प्रैक्टिस जो इंग्लैंड को मिल चुकी है। (वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी