नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने आगामी भारत दौरे में कोलकाता टेस्ट डे-नाइट प्रारूप में खेलने का प्रस्ताव रखा है, हालांकि बीसीबी की ओर से इस पर अभी किसी प्रकार का जवाब नहीं आया है।
उन्होंने कहा, हमें दो-तीन दिन पहले ही पत्र मिला था और हम इस बारे में सोचने के बाद ही कोई फैसला लेंगे। हम अपने निर्णय के बारे में उन्हें एक या दो दिन में जवाब दे देंगे। यदि बांग्लादेशी टीम अपनी सहमति प्रदान कर देती है तो यह भारत की मेज़बानी में पहला दिन-रात्रि टेस्ट होगा।
टेस्ट को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पिछले लंबे समय से गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने की पैरवी कर रहा है, लेकिन अब तक भारत ने ही इस पर अपनी सहमति नहीं जताई है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच नवंबर 2015 में एडिलेड ओवल में पहला डे-नाइट टेस्ट खेला गया था।