शनाका ने 38 गेंदों पर नाबाद 74 रन में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। करुणारत्ने ने 19 गेंदों पर 12 रन का योगदान दिया। श्रीलंका ने आखिरी 5 ओवर में 68 रन जोड़े। विकेटकीपर दिनेश चांदीमल ने 27 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से आवेश खान ने 23 रन पर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।