इस बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 25 गेंदों पर जड़ा शतक, लगाए 20 छक्के

बुधवार, 24 अप्रैल 2019 (16:04 IST)
एक अनौपचारिक टी20 मैच में इतने रिकॉर्ड बन जाएंगे सोचा न था। ग्लूस्टरशायर सेकंड इलेवन और बाथ सीसी के बीच एक टी-20 मैच हुआ जिसमें एक बल्लेबाज ने मात्र 25 गेंदों में शतक लगाया। यही नहीं इस बल्लेबाज ने 39 गेंदों में 137 रनों की आतिशी पारी खेली, इसमें 20 छक्के भी शामिल थे , जिनमें से 6 तो एक ही ओवर में लगे। इस स्कॉटलैंड के बल्लेबाज का नाम है जॉर्ज मुनसे। इस पारी की बदौलत टी-20 में एक ऐसा स्कोर बन गया जो वनडे में भी चेस करना मुश्किल है । ग्लूस्टरशायर सेकंड इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में 326 रन बना डाले।

टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड इंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम था। गेल ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से  सिर्फ 30 गेंदों में शतक जड़ा था। आइपीएल 2013 में क्रिस गेल ने यह कारनामा पुणे वॉरियर्स के खिलाफ किया था।गेल यही नहीं रुके और 175 रन बना डाले।  
 
यही नहीं टी 20अंतरराष्ट्रीय मैच का अधिकतम स्कोर 278/3 है, जो कि हाल ही में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ बनाया था। वैसे तो ग्लूस्टरशायर सेकंड इलेवन बनाम बाथ सीसी के बीच हुआ यह मैच अनौपचारिक था, इसलिए दोनों रिकॉर्ड बरकरार हैं।
 
ग्लूस्टरशायर सेकंड इलेवन की तरफ से सलामी बल्लेबाज करने उतरे जॉर्ज मुनसे ने अपना अर्धशतक 17 गेंदों में पूरा किया। अगले 50 रन उन्होंने मात्र 8 गेंदों में पूरे कर लिए। इस कारण यह शतक सिर्फ 25 गेंदो में पूरा हो गया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाथ सीसी निर्धारित 20 ओवरों में 224 रन ही बना सकी और ग्लूस्टरशायर सेकंड इलेवन ने यह मैच 112 रनों से जीत लिया।म में नहीं हुआ लेकिन युवा होने के कारण अगली बार उनके पास मौका है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी