लंदन। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने स्वीकार किया कि 5वें एशेज टेस्ट में 2 बार डीआरएस (अंपायरों की समीक्षा प्रणाली) का इस्तेमाल नहीं करना निराशाजनक है, क्योंकि दोनों से ही उन्हें विकेट मिल सकते थे। इंग्लैंड की टीम श्रृंखला 2-2 से बराबर करने की कोशिश में है और अंतिम टेस्ट में 382 रनों की बढ़त बनाकर नियंत्रण बनाया है जबकि 2 दिन बाकी हैं और उसके दूसरी पारी में 2 विकेट भी बचे हैं।
शनिवार को मैच के तीसरे दिन ओवल में पेन की गलतफहमी के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम को नुकसान ही हुआ। जो डेनली जब 54 रन पर थे, तब वे मिशेल मार्श की गेंद पर पगबाधा आउट होते लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने नॉट आउट के फैसले की समीक्षा नहीं करने का विकल्प चुना और उन्होंने 94 रन बनाए।