BGT से पहले भारतीय तेज गेंदबाजों से डरा हुआ है यह कंगारू बल्लेबाज

WD Sports Desk

शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (15:48 IST)
स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाजों के कारण उसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आस्ट्रेलियाई हालात में हराना कठिन होगा।भारत ने 2014 . 15 में 1 . 2 से हारने के बाद आस्ट्रेलिया को हर द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला में हराया है। भारत ने 2018 . 19 में आस्ट्रेलिया में श्रृंखला 2 . 1 से जीती थी।

लाबुशेन ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ भारत के तेज गेंदबाज शानदार हैं जिसकी वजह से आस्ट्रेलियाई हालात में उन्हें हराना कठिन होगा।’’उन्होंने कहा ,‘‘ इस श्रृंखला को लेकर काफी अपेक्षायें हैं। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले हमेशा कठिन होते हैं, चाहे वे जहां भी खेले जायें।’’

आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने भारतीय खिलाड़ियों को सुपरस्टार कहा और भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ मैदान पर प्रतिद्वंद्विता फिर शुरू होने की उम्मीद जताई।उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अपने पूरे कैरियर में कहा है कि मैं सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलना चाहता हूं। आप पूरी भारतीय टीम को देख लीजिये जिसमें सुपरस्टार भरे हैं।’’

Marnus Labuschagne said, "the Indian pace quartet is amazing. We would like to turn the tables around this time and put them under extreme pressure". (Star Sports). pic.twitter.com/tyofTtq25t

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 5, 2024
उन्होंने कहा ,‘‘ अश्विन और मैने एक ही समय पर पदार्पण किया था और कई श्रृंखलाओं में एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं। मेरे मन में उनके लिये काफी सम्मान है। वह आफ स्पिन का महारती है और उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है।’’

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र 2023 . 25 में 68 . 52 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया 62 . 50 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल अगले साल 11 से 15 जून को लाडर्स पर खेला जायेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी