कोच की बात ना मानकर अलग बल्लेबाज बने हेड, पूर्व कीपर ने किया खुलासा (Video)

WD Sports Desk

बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (18:50 IST)
टिम पेन ने खुलासा किया कि ट्रेविस हेड और जस्टिन लैंगर के बल्लेबाजी के बारे में विचार अलग थे लेकिन पूर्व कोच ने रक्षण को प्राथमिकता दी जिससे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की नैसर्गिक आक्रामक शैली पर लगाम कसी और उन्हें सफलता मिली।

हेड की शानदार 140 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज की और पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

पेन ने ‘SEN Cricket’ पर कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उनमें से किसी को भी मेरे ऐसा कहने से कोई ऐतराज होगा लेकिन उनके और जस्टिन लैंगर की राय अलग हुआ करती थी।’’

Travis Head sticking to his uniquely aggressive play style is allowing him to shine.@SENBreakfast | #AUSvIND pic.twitter.com/HXz2ZtI1jy

— SEN 1116 (@1116sen) December 9, 2024
उन्होंने कहा, ‘‘आपके पास कमेंट्री में टेस्ट के महान खिलाड़ी हैं और आपके पास टेस्ट के महान खिलाड़ी (लैंगर) हैं जो कोचिंग कर रहे हैं। साथ ही ग्रीम हिक भी हैं जो बल्लेबाजी कोच के तौर पर सलाह दे रहे थे। ’’

पेन ने कहा, ‘‘वे उसके डिफेंस पर काम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। वह एक युवा टेस्ट खिलाड़ी था जो प्रभावित करने और टीम में बने रहने की कोशिश कर रहा था, इसलिए वह सभी को खुश करने की कोशिश कर रहा था। ’’

On this day in 2021, Heady was reborn.

Travis Head's strike rate:
•Before this match - 49.66
•After this match - 79.68

Fun Fact: Until this match, Travis Head had smashed only 1 six in 19 Tests.
pic.twitter.com/bzZPGBfKJj

— Rafi (@rafi4999) December 10, 2024
30 वर्षीय हेड ने लैंगर के कार्यकाल के अंत में और मौजूदा कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और कप्तान पैट कमिंस के मार्गदर्शन में अपने नैसर्गिक खेल खेलने के बाद सफलता का आनंद लिया है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी