पहले ओवर में अब तक 31 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बनाया ट्रेंट बोल्ट ने

WD Sports Desk

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (15:30 IST)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2020 सीज़न से अब तक पारी के पहले ओवर में 31 विकेट चटका कर शीर्ष पर बने हुये हैं।

बोल्ट की नई गेंद की धारदार गेंदबाजी ने कई मैचों के लिए माहौल तैयार किया है, जिसमें से 19 विकेट उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से खेलते हुए लिए हैं। इस अवधि में 28 बार पहले ओवर के विकेट लेकर आरआर खुद फ्रैंचाइजी में शीर्ष पर है। हालांकि इनमें से दो-तिहाई विकेट बोल्ट ने लिए हैं।

बोल्ट की वर्तमान फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) 23 पहले ओवर के विकेट के साथ दूसरे स्थान पर है, जिनमें से 12 विकेट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पांच बार की चैंपियन के साथ अपने कार्यकाल के दौरान लिए हैं।

Breathing fire from the start #TATAIPL | #MIvRCB | @mipaltan | @RCBTweets pic.twitter.com/J62BlgdnAq

— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2025
अन्य टीमों में, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2020 से पहले ओवर में 19 विकेट हासिल किए हैं, इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 17 विकेट हासिल किए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 14, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 13 और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 12 विकेट हासिल किए हैं। पंजाब किंग्स (PBKS), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स (GT) 11-11 विकेट के साथ बराबरी पर हैं।

शुरुआती दौर में स्ट्राइक करने की बोल्ट की आदत ने उन्हें आईपीएल क्रिकेट में सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक बना दिया है, जिसमें शीर्ष क्रम को ध्वस्त करने की उनकी क्षमता उनकी टीमों की रणनीतियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होती है।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी