मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सस्पेंस, फैंस यह देखकर चिंता में

WD Sports Desk

सोमवार, 20 जनवरी 2025 (12:04 IST)
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला के शुरुआती मैच से पहले रविवार को यहां जब अपने तीन घंटे के अभ्यास सत्र के लिए एकत्र हुई तो सभी की नजरें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर थी।चोट के कारण 14 महीने के लंबे अंतराल पर राष्ट्रीय टीम में वापसी करते हुए शमी ने एक घंटे से अधिक समय तक पूरी लय में गेंदबाजी की।

अपने बाएं घुटने पर भारी पट्टी बांधकर शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में शुरुआत में छोटे रनअप के साथ धीमी गेंदबाजी की और फिर पूरे रनअप के साथ गेंदबाजी की गति को बढ़ाया।उन्होंने लगभग एक घंटे तक गेंदबाजी करने के बाद क्षेत्ररक्षण अभ्यास में भी हिस्सा लिया।

ALSO READ: मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से ऋषभ पंत बाहर

शमी की फिटनेस को लेकर संदेह था। उन्होंने अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाजों को अपनी गति और सटीक लाइन लेंथ से परेशान कर हर तरह की चिंताओं को दूर किया।

इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने उनके खिलाफ कुछ आक्रामक शॉट लगाये।गेंदबाजी अभ्यास खत्म करने के बाद उन्होंने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल से बातचीत की।

Mohammad Shami trained with the Indian team for the first time in 14 months on Sunday at Eden Gardens #INDvENG #TeamIndia pic.twitter.com/PaHWZrM0XH

— Circle of Cricket (@circleofcricket) January 19, 2025
शमी को टी20 टीम में शामिल किया जाना एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि टीम 19 फरवरी से दुबई और पाकिस्तान में शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने तेज आक्रमण को मजबूत करना चाहती है।

जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है ऐसे में शमी की फिटनेस भारत की योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण है।शमी ने घरेलू क्रिकेट से वापसी करने के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के बाद विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में भी भाग लिया।

बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। वह टीम से रविवार रात को जुड़ेंगे।भारतीय टीम के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ अर्शदीप आज शाम टीम से जुड़ेंगे। उनके अलावा पूरी टीम यहां है।’’जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम ने रविवार को विश्राम करने का फैसला किया। टीम सोमवार को अपने पहले अभ्यास सत्र में भाग लेगी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी