एक अन्य फ्रेंचाइजी के मालिक ने कहा, ‘इस समय कुछ भी बात करने का फायदा नहीं है। पूरे देश में लॉकडाउन है। हमारे सामने आईपीएल से भी अहम मसले हैं।’ आठ टीमों की यह लीग 29 मार्च से शुरू होनी थी जिसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया।
वाडिया ने कहा, ‘मैं इस समय आईपीएल के बारे में सोच भी नहीं सकता। यह अप्रासंगिक हो गया है। सबसे जरूरी इस समय के हालात है। यह तीसरे विश्व युद्ध जैसी स्थिति है जिसमें हम इतने सारे लोगों की मदद के लिए लड़ रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘सरकार ने कुछ ठोस कदम उठाए हैं। हम अक्सर सरकार की आलोचना करते हैं लेकिन अच्छे कदमों की तारीफ होनी चाहिए। भारत जैसे बड़े देश में सारी उड़ाने रद्द कर दी गई है। यह बहुत बड़ा और सकारात्मक कदम है।’
एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘अगर ओलंपिक एक साल के लिए स्थगित हो सकते हैं तो आईपीएल क्यो नहीं। ऐसे में आईपीएल का आयोजन कर पाना काफी मुश्किल है। सरकार इस समय विदेशियों को वीजा देने की सोच भी नहीं रही है।’