रैना ने ट्विटर पर लिखा, 'सभी चीजों की शुरुआत- आश्चर्य, आशा, संभावनाएं और एक बेहतर दुनिया! हमें अपने बेटे और ग्रेसिया के छोटे भाई का स्वागत करने पर गर्व है - रियो रैना। हो सकता है कि वह सीमाओं से परे हो, सभी के जीवन में शांति, नवीकरण और समृद्धि लाए।'