IPL 2025 Mega Auction में नहीं बिकने पर 28 गेंदों में शतक जड़ दिया इस बल्लेबाज ने (Video Highlights)

WD Sports Desk

बुधवार, 27 नवंबर 2024 (17:52 IST)
गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने बुधवार को यहां त्रिपुरा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में केवल 28 गेंद पर शतक जड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया।दिलचस्प बात यह है कि 24 और 25 नवंबर को हुई आईपीएल मेगा नीलामी में उनको कोई खरीदार नहीं मिला था।

जबकि उनका आधार मूल्य सिर्फ 30 लाख थी। हालांकि उर्विल इससे पहले गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन फ्रैंचाइजी ने उन्हें रीलीज कर दिया। यह निर्णय लेकर फ्रैंचाइजी पछता रही होगी।

उर्विल ने ठीक एक साल पहले लिस्ट ए में सबसे तेज सैकड़ा जमाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर अपना नाम लिखवाया था।टी20 क्रिकेट में 26 वर्षीय उर्विल ने ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंद पर शतक बनाया था।
ALSO READ: IPL Mega Auction में नहीं खरीदने पर शाहरुख खान की टीम पर भड़की नितीश राणा की पत्नी


Runs
 Balls
 Fours
 Sixes

Gujarat batter Urvil Patel smashed the fastest hundred by an Indian in T20s against Tripura in Indore

Watch  snippets of his #SMAT | @IDFCFIRSTBank | @GCAMotera pic.twitter.com/zjbsKpZkYv

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 27, 2024
उर्विल इस तरह से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। विश्व रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम पर है जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ 27 गेंद पर शतक बनाया था।

ALSO READ: इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे उर्विल ने 35 गेंद पर नाबाद 113 रन बनाए जिसमें सात चौके और 12 छक्के शामिल हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन से गुजरात ने केवल 10.2 ओवर में 156 रन का लक्ष्य हासिल कर दिया।

इस आक्रामक बल्लेबाज को हाल में इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था।उर्विल ने एक साल पहले चंडीगढ़ में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में 41 गेंद पर 100 रन बनाए थे जो लिस्ट ए में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है।

ALSO READ: बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी