USA टीम को भारतीय मूल के कप्तान ने दिलाई वनडे विश्वकप क्वालिफायर में शानदार जीत

WD Sports Desk

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (11:13 IST)
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कप्तान मोनांक पटेल (72) और साई तेजा एम (नाबाद 59) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर अमेरिका ने सोमवार को विश्वकप लीग 2 एकदिवसीय मुकाबले नामीबिया को 6 विकेट से हरा दिया है।

200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने 57 के स्कोर पर अपने दो विकेट खो दिये थे। स्मित पटेल (9) और सुशांत मोदानी (36) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद मोनांक पटेल ने साई तेजा एम ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। मोनांक पटेल (72) रन बनाकर आउट हुये। साई तेजा एम (नाबाद 59) और शयन जहांगीर (नाबाद 21) ने अमेरिकी टीम को 41.3 ओवर में चार विकेट पर 200 रन बनाकर सात विकेट से जीत दिला दी।नामीबिया की ओर से एरार्ड इरास्मस ने दो विकेट लिये। तांगेनी लूंगामेनी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

#TeamUSA wins the first ODI in Namibia by 6 wickets!

Stay tuned for USA’s next match on Sept 18 against the UAE! #USAvNAM | #WeAreUSACricket

: Cricket Namibia pic.twitter.com/crmRXpz6vH

— USA Cricket (@usacricket) September 16, 2024
आज यहां अमेरिका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 19के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गवां दिये। माइकल वैन लिंगेन (5) और जेपी कट्जी (8) रन बनाकर आउट हुये। यान फ्रायलिंक और कप्तान एरार्ड इरास्मस ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट लिये 75 रन जोड़े।

यान फ्रायलिंक (70) और एरार्ड इरास्मस (27) बनाकर आउट हुये। अमेरिकी गेंदबाजों के आगे नामीबिया का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सका। जेजे स्मिट ने (49) और निकोल लॉफ्टी-ईटन (17) रनों की पारी खेली। नामीबिया ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 199 का स्कोर खड़ा किया।

Our Player of the Match for the 1st CWC League 2 ODI in Namibia! Congratulations, Captain! #USAvNAM | #WeAreUSACricket  pic.twitter.com/3nBWtKwwmz

— USA Cricket (@usacricket) September 16, 2024
अमेरिका की ओर से सौरभ नेत्रवलकर, हुवानॉय ड्राइसडेल और मिलिंद कुमार ने दो-दो विकेट लिये। जसदीप सिंह, नॉस्थुश केनजिगे और हरमित सिंह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी