नहीं माने ख्वाजा, गाजा के लिए काली पट्टी बांधकर उतरे मैदान पर (Video)

गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 (12:32 IST)
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को उन जूतों को पहनने की अनुमति नहीं दी गयी जिस पर उन्होंने ‘‘सभी जीवन समान हैं’’ का संदेश लिखा था जिससे वह पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के शुरूआती क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बांह पर का काली पट्टी बांधकर उतरे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को ख्वाजा को उन जूतों को पहनने की अनुमति नहीं दी जिस पर उन्होंने जाहिर तौर पर गाजा के संदर्भ में कुछ संदेश लिखे थे।पाकिस्तानी मूल के इस क्रिकेटर ने मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान जो जूते पहन रखे थे उन पर ‘‘सभी जीवन समान हैं’’ और ‘‘स्वतंत्रता मानव का अधिकार है’’ जैसे संदेश लिखे हुए थे।

All Lives are Equal. Freedom is a Human right. I'm raising my voice for human rights. For a humanitarian appeal. If you see it any other way. That's on you... pic.twitter.com/8eaPnBfUEb

— Usman Khawaja (@Uz_Khawaja) December 13, 2023
आईसीसी के नियम टीम की पोशाक या उपकरणों पर राजनीति या धार्मिक बयान के प्रदर्शन की अनुमति नहीं देते हैं।ख्वाजा ने बाद में कहा कि वह व्यक्तिगत या टीम प्रतिबंध से बचने के लिए नियम का पालन करेंगे लेकिन वह आईसीसी के फैसले को चुनौती देंगे।ख्वाजा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘स्वतंत्रता एक मानव अधिकार है और सभी अधिकार समान हैं। मैं इन पर विश्वास करना कभी बंद नहीं करूंगा। ’’

आस्ट्रेलिया ने टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ख्वाजा और साथी आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षकों के साथ पिच पर दिखायी दिये।

पाकिस्तान में जन्में ख्वाजा आस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पहले मुस्लिम खिलाड़ी हैं। उन्होंने गाजा के लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए काली पट्टी बांधी।मैच से पहले उन्होंने टीवी साक्षात्कार में कहा कि पहले के ऐसे कई उदाहरण हैं जिसमें अन्य क्रिकेटरों को अन्य चीजों के लिए समर्थन दिखाने की अनुमति दी गयी है।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह थोड़ा निराशाजनक लगा कि उन्होंने मुझ पर सख्ती की और वे हमेशा हर किसी पर सख्ती नहीं करते। ’’

ख्वाजा को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के अलावा देश के संघीय कोषाध्यक्ष जिम चाल्मर्स का भी समर्थन प्राप्त था।

वॉर्नर और ख्वाजा ने की तेज शुरूआत, लंच तक आस्टेलिया के बिना विकेट गंवाये 117 रन

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सीमित ओवरों के क्रिकेट की तरह बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंद में नाबाद 72 रन बनाये जिससे आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के शुरूआती मैच के पहले सत्र में बिना विकेट गंवाये 117 रन बना लिये।

 बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे उस्मान ख्वाजा ने एक जीवनदान मिलने के बाद लंच तक नाबाद 37 रन बना लिये।

Respect for Usman Khawaja as he wear a black armband to support Palestinian as he claim that all people in the world is equal #AUSvPAK #UsmanKhawaja pic.twitter.com/utZ3z1rzYU

— Muhammad Ishaq Khan (@ishaq_Mindset) December 14, 2023
आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद सलामी जोड़ी ने पहले ओवर में पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर 14 रन जुटाये।  आस्ट्रेलियाई टीम पिछले महीने भारत में क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद खेल रही है और टीम ने साल के शुरू में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी जीता था।

Classical Dismissal by Shaheen! Uncouple the opening partnership.
Perfect line & length always give u benefit! Shaheen realized finally #PAKvAUS #AUSvPAK#ShaheenAfridi #UsmanKhawaja #PSL9Draftpic.twitter.com/dueE29iw7y

— Dr.M.Tahir (@dr_tahiryousuf) December 14, 2023
पाकिस्तान ने 1995 के बाद से आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच नहीं जीता है। मेजबान टीम ने 10वें ओवर में 50 रन पार कर दिये थे जबकि वॉर्नर ने फहीम अशरफ पर बाउंड्री लगाकर 41 गेंद में 50 रन पूरे किये।हालांकि भोजनकाल के बाद पहले ओवर में पिटे शाहीन अफरीदी ने टीम को उस्मान ख्वाजा का विकेट लेकर पहली सफलता दिलाई। उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर सरफराज अहमद ने विकेट के पीछे लपका। ख्वाजा ने 98 गेंदों में 41 रन बनाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी