भारत के खिलाफ अपने पिता की तरह विकेटों का ढेर लगाना चाहता है यह पाकिस्तानी स्पिनर

मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (16:16 IST)
लाहौर: पाकिस्तान के युवा लेग-स्पिनर उस्मान क़ादिर ने एक हफ्ते से भी कम समय में शुरू होने वाले एशिया कप से पहले कहा है कि वह अपने पिता मरहूम अब्दुल क़ादिर के पदचिह्नों पर चलते हुए भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।

कादिर ने जियो न्यूज़ से कहा, "मेरे पिता का प्रदर्शन भारत के खिलाफ अच्छा था। मैं भी उनके पदचिह्नों पर चलते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। अगर मुझे एशिया कप में भारत के खिलाफ खेलने का अवसर मिलता है तो मैं बिलकुल उसका फायदा उठाना चाहूंगा।"

Usman Qadir: My father had good performances against India. I also want to follow in his footsteps and perform well. If I get a chance to play against India in the Asia Cup, I will definitely take advantage of this opportunity.
via: Geo news#AsiaCup2022#Cricket | #CricketRoom pic.twitter.com/MnT2LcdIVn

— Cricket Room (@cricketroom_) August 21, 2022
पाकिस्तान की ओर से 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके क़ादिर ने कहा, "नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के प्रदर्शन के बाद हम एशिया कप में भारत सहित सभी टीमों के खिलाफ अच्छे नतीजे देखेंगे।"

भारत और पाकिस्तान एशिया के शीर्ष क्रिकेट आयोजन में 28 अगस्त को आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें एशिया कप में अब तक 14 बार एक-दूसरे का मुकाबला कर चुकी हैं जहां भारत ने आठ मुकाबले जीते हैं, जबकि पांच में उसे हार मिली है। एक मैच बारिश में धुलने के कारण रद्द हो गया था।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी