मां सोती है 3 घंटे, पिता ने छोड़ा काम तो वैभव का बड़ा भाई संभालता है घर (Video)

WD Sports Desk

मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (13:16 IST)
क्रिकेट जगत उनके साहसी ‘स्ट्रोकप्ले’ का कायल हो गया है, लेकिन 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के लिए पहली गेंद पर छक्का लगाना एक सामान्य सी बात है क्योंकि परिस्थितियों का उन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है।सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 11 छक्कों और सात चौकों की मदद से 101 रन की पारी खेलकर टी20 क्रिकेट में अब तक के सबसे कम उम्र के शतकवीर बनकर आईपीएल में धूम मचा दी।

यह आईपीएल में उनका केवल तीसरा मैच था। उन्होंने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ आईपीएल में अपना पहला मैच खेलते हुए 20 गेंद पर 34 रन बनाए थे और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पहली गेंद पर छक्का लगाया था।

सूर्यवंशी ने सोमवार रात यहां गुजरात टाइटंस पर जीत के बाद IPLT20I वेबसाइट से कहा, ‘‘यह मेरे लिए सामान्य बात थी। मैं भारत के लिए अंडर-19 और घरेलू स्तर पर भी खेला हूं, जहां मैंने पहली गेंद पर छक्के लगाए हैं। मुझ पर पहली 10 गेंदों को खेलने का दबाव नहीं था। मेरे दिमाग में स्पष्ट था कि अगर गेंद मेरी जद में आएगी, तो मैं उसे मारूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं था कि मैं सोच रहा था कि यह मेरा पहला मैच है। हां, एक अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज (मेरे सामने) था और मंच बड़ा था लेकिन मैंने केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित किया।’’

बिहार के समस्तीपुर के इस युवा खिलाड़ी का जन्म आईपीएल शुरू होने के ठीक तीन साल बाद हुआ था। सूर्यवंशी ने इस मुकाम तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाने वाले अपने पिता संजीव और मां आरती का भी आभार व्यक्त किया।



He announced his arrival to the big stage in grand fashion

It’s time to hear from the 14-year old

Full Interview  -By @mihirlee_58 | #TATAIPL | #RRvGT https://t.co/x6WWoPu3u5 pic.twitter.com/8lFXBm70U2

— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जो कुछ भी हूं अपने माता-पिता की वजह से हूं। मेरी मां मेरे अभ्यास कार्यक्रम के कारण रात 11 बजे सोती है और सुबह तीन बजे उठ जाती है। इस तरह से वह मुश्किल से तीन घंटे सोती हैं।’’

सूर्यवंशी ने कहा, ‘‘मेरे पिता ने मेरे लिए अपना काम छोड़ दिया। मेरा बड़ा भाई काम संभाल रहा है और घर बड़ी मुश्किल से चल रहा है। लेकिन पापा मेरा समर्थन कर रहे हैं। भगवान यह सुनिश्चित करते हैं कि जो लोग कड़ी मेहनत करते हैं वे कभी असफल न हों। जो परिणाम हम देख रहे हैं और जो सफलता मैं हासिल कर रहा हूं वह मेरे माता-पिता के कारण है।’’

यह 14 वर्षीय खिलाड़ी सुर्खियों में आने के बावजूद अपने खेल पर ध्यान केंद्रित रखना चाहता है और उनका लक्ष्य लंबे समय तक भारत की तरफ से खेलना है।सूर्यवंशी ने कहा,,‘‘मैं भारत की तरफ से खेलना चाहता हूं और इसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी। मैं उस स्तर तक पहुंचने तक कड़ी मेहनत करना बंद नहीं कर सकता। मैं देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी