951 करोड़ में वायकॉम 18 को मिले Women IPL के ब्रॉडकास्ट राइट्स, हर मैच की कीमत होगी 7 करोड़

सोमवार, 16 जनवरी 2023 (14:21 IST)
मुबंई:  भारतीय मीडिया और मनोरंजन कंपनी वायकॉम 18 ने 951 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च कर अगले पांच साल (2023 से 2027 तक) के लिये महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया अधिकार हासिल कर लिये हैं। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
 
शाह ने कहा, “ वायकॉम 18 ने आगामी महिला आईपीएल के पांच साल के लिये मीडिया अधिकार हासिल कर लिये हैं। वायकाम ने यह अधिकार 951 करोड़ की अधिकतम बोली पर हासिल किये। ”
 
 
उन्होंने कहा, “महिलाओं के आईपीएल मीडिया अधिकार जीतने के लिये वायकॉम को बधाई। यह महिला क्रिकेट के लिये बहुत बड़ा पल है। बराबर मैच फीस के बाद, महिला आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिये आज की बोली ऐतिहासिक है। यह भारत में महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण के लिये एक बड़ा और निर्णायक कदम है, जो सभी उम्र की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा। यह वास्तव में एक नई सुबह है। ”
 
बीसीसीआई ने महिला आईपीएल सीज़न 2023-2027 के मीडिया अधिकारों के लिये निविदा के लिये एक आमंत्रण जारी किया था। मीडिया अधिकारों के लिये सफल बोली लगाने वालों का निर्धारण करने के लिए बोली प्रक्रिया 16 जनवरी, 2023 को आयोजित की गई थी।
 
बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, “मैं वायकॉम 18 को पांच साल की अवधि के लिये महिला आईपीएल के मीडिया अधिकार हासिल करने पर बधाई देना चाहता हूं। महिला क्रिकेट कुछ वर्षों से आगे बढ़ रहा है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई द्विपक्षीय सीरीज इस बात का एक बड़ा प्रमाण है कि भारत में महिला क्रिकेट कितना लोकप्रिय हो गया है। यह उपयुक्त था कि हम अपनी महिला टी20 लीग शुरू करें और प्रशंसकों को अधिक महिला क्रिकेट दें। मैं बीसीसीआई नेतृत्व और उसके कर्मचारियों को एक सफल मीडिया अधिकार प्रक्रिया के लिये बधाई देना चाहता हूं और महिला आईपीएल के पहले संस्करण के लिये उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”
 
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “मैं आज महिला क्रिकेट में एक नई सुबह देखकर वास्तव में खुश हूं। महिला आईपीएल दुनिया भर में महिला क्रिकेट के कद को ऊंचा करेगा और जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारेगा। महिला आईपीएल 2023-27 के लिए मीडिया अधिकार जीतने के लिए वायकॉम18 को बधाई। हम दुनिया भर के क्रिकेट दर्शकों से अभूतपूर्व उत्साह और समर्थन देखने की उम्मीद करते हैं।”
 
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा, “मैं वायकॉम 18 को लीग में उनकी रिकॉर्ड बोली और विश्वास के लिये बधाई और धन्यवाद देता हूं। उन्होंने 951 करोड़ रुपये की समेकित बोली के साथ टीवी और डिजिटल अधिकार दोनों जीते हैं। ये महिला टूर्नामेंट के लिये रिकॉर्ड संख्या हैं और महिला आईपीएल के लिये एक शानदार शुरुआत का संकेत हैं। मुझे विश्वास है कि यह टूर्नामेंट तस्वीर बदलने वाला साबित होगा और महिला क्रिकेट की लोकप्रियता और बढ़ेगी। पर्दे के पीछे काफी काम किया जा रहा है और इस अनोखे टूर्नामेंट का पहला सीजन वास्तव में यादगार रहेगा।”
 
उल्लेखनीय है कि नेटवर्क 18 के स्वामित्व वाले मीडिया हाउस ने इस अवधि के लिए पुरुषों के आईपीएल के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका में चल रही एसए20 लीग के डिजिटल अधिकार भी सुरक्षित कर लिये हैं।
 
पुरुष आईपीएल की लोकप्रियता के बाद इस साल पहली बार महिला आईपीएल का आयोजन होने जा रहा है जिसके मीडिया अधिकारों के लिये नीलामी प्रक्रिया में वायकॉम के अलावा डिज्नी हॉटस्टार, सोनी इंटरटेनमेंट आदि कंपनियों ने बोली लगायी थी जिसमें वायकॉम ने अधिकतम बोली लगाकर बाजी अपने नाम कर ली।(एजेंसी)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी