नई दिल्ली। बीसीसीआई ने 2021 तक रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच चुनने के बाद गुरुवार को टीम के सपोर्ट स्टाफ को भी शॉटलिस्ट कर दिया गया। संजय बांगड़ की जगह अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर विक्रम राठौड़ को टीम इंडिया का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया जाना है। पूरी संभावाना है कि भरत अरुण गेंदबाजी कोच और आर.श्रीधर फील्डिंग कोच बने रहेंगे।
आज बीसीसीआई ने मुख्य कोच चुनने में इस्तेमाल की गई प्रक्रिया को ही अपनाया और टॉप-3 नतीजे घोषित किए। बल्लेबाजी कोच पद के लिए विक्रम राठौड़ पहले नंबर पर रहे, दूसरे नंबर पर संजय बांगड़ रहे और तीसरे स्थान पर मार्क रामप्रकाश रहे।
वहीं, गेंदबाजी कोच के चयन में शीर्ष पर भरत अरुण, दूसरे पायदान पर पारस माह्मब्रे और तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद रहे। बात करें फील्डिंग कोच की दौड़ में आर.श्रीधर शीर्ष पर रहे, दूसरे स्थान पर अभय शर्मा और तीसरे स्थान पर टी.दिलीप रहे।
जानिए, कौन हैं विक्रम राठौड़ : विक्रम राठौड़ ने 1996 से 1997 के बीच भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले। राठौड़ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 7 वनडे मैचों में 193 रन और 6 टेस्ट मैचों में 131 रन बनाए थे।