Vinod Kambli Interview : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बचपन के दोस्त विनोद कांबली हालही में उस समय चर्चा में आए जब उनके गुरु रमाकांत आचरेकर (Ramakant Achrekar) के स्मारक का अनावरण हुआ, इस दौरान उनका सचिन के साथ वीडियो वायरल हुआ, उस वीडियो ने भारतीय फैंस को झकझोर कर रख दिया था। उनकी हालत एक चिंता का विषय बनकर उभरी। सचिन से उस दौरान उनकी मुलाकात का भी अलग अलग मतलब निकाला गया और उसके बाद उनके और सचिन के रिश्ते को लेकर, उनके स्वास्थ्य को लेकर, फाइनेंसियल कंडीशन को लेकर काफी प्रश्न उठे थे लेकिन विनोद कांबली ने हालही में विक्की लालवानी (Vickey Lalwani) के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान सारे सवालों के जवाब दिए और कुछ ऐसी बातें भी बताई जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे।
सचिन और उनकी दोस्ती को लेकर क्या कहा? क्या नहीं की थी तेंदुलकर ने अपने दोस्त की मदद?
2009 में विनोद कांबली ने एक विवादित बयान में कहा था की सचिन तेंदुलकर ने उनकी जरुरी समय में पर्याप्त मदद नहीं की जिसके बाद कई लोगों के मन में यही बात बैठ गई कि सचिन को ऐसा नहीं करना चाहिए था, उन्हें अपने बेस्ट फ्रेंड की मदद करना चाहिए थे जिनके साथ वे स्कूल से खेलते आए हैं, लेकिन इंटरव्यू के दौरान विनोद कांबली ने बताया कि दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं और जिस वक्त उन्होंने यह बयान दिया था वे बहुत फ़्रस्ट्रेट रहते थे, उन्होंने बताया कि सचिन ने 2013 में उनकी फाइनेंसियल मदद भी की और 2 बार लीलावती हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती करवाया और सर्जरी का खर्चा भी उठाया।
विनोद कांबली से जब पूछा था कि फिलहाल उनकी सेहत कैसी है, उन्होंने कहा कि वे यूरिन प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं। ऐसा उनके साथ पिछले 1 महीने से हो रहा है, इस दौरान उन्हें चक्कर भी आए थे और उन्हें बेटे और पत्नी ने उन्हें हॉस्पिटल एडमिट करवाया।
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी उन्हें इलाज के लिए 3 अलग अलग अस्पतालों में ले गई थी। बतादें, विनोद कांबली के दो बच्चे हैं, एक 10 साल की लड़की और 14 साल का लड़का जिसका नामजीसस क्रिस्टीयानो कांबली है।
बीवी बहुत ख्याल रखती है, मेरी फेवरेट एक्ट्रेस भी है
विनोद कांबली ने इंटरव्यू के दौरान कई बार अपनी पत्नी एंड्रिया (Andrea Hewitt) का नाम लिया, वे बार बार अपनी बीवी की तारीफ़ कर रहे थे, बता रहे थे कि बुरे वक्त में उन्होंने कैसे विनोद को संभाला। जब उन्होंने विनोद को हॉस्पिटल भेजा था तो कहा था "तेरे को फिट होकर आना है' कांबली ने यह भी बताया कि उन्होंने दो फिल्में की थी लेकिन दोनों फ्लॉप गई।
इसपर उनसे पूछा गया कि आप फेवरेट एक्टर कौन है, विनोद ने बताया कि दिलीप कुमार उनके पसंदीदा एक्टर हैं। रमाकांत आचरेकर मेमोरियल के दौरान विनोद कांबली ने एक गाना गाया था 'सर जो तेरा चकराए' उस मोमेंट को याद कर कांबली ने कहा कि यह उनके गुरु रमाकांत आचरेकर का बेहद पसंदीदा गाना था और यह बात सचिन को भी नहीं पता थी।
आपको बतादें कि सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली दोनों ही महान कोच रमाकांत आचरेकर के शिष्य थे, जहां एक क्रिकेट के भगवान बन गए, वहीँ, दूसरा कुछ गलत फैसलों के कारण पटरी से उतर गया।
“Sachin Tendulkar did everything for me, including paying for my surgeries in 2013. My journey wasn't perfect, but I gave it my all. I'm grateful for the support of my family and friends like Sachin and many others.”
विनोद इंटरव्यू के दौरान अपनी शराब की लत स्वीकारने में हिचकिचाए नहीं, उन्होंने बताया कि पार्टी और शराब पीने से उनकी ऐसी हालत हुई है, जब वे मैच खेलते थे तो उन्हें गुस्सा भी बहुत आता था। जब वे आउट होकर आते थे तो कुछ खिलाड़ियों को यह भी डर रहता था कि वे आकर चिल्लाएंगे तो नहीं। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पिछले 6 महीनों से शराब की एक बूँद का सेवन नहीं किया है, उन्होंने यह फैसला अपने बच्चों के लिए लिया।
कपिल देव की मानी शर्त, रिहैब जाने को तैयार कांबली
जब विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर का वीडियो वायरल हुआ तो उनकी हालत देख सिर्फ फैंस ही नहीं, कई क्रिकेटरों को भी उनकी स्थिति ने चिंतित कर दिया था, ऐसे में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और कपिल देव (Kapil) उनकी मदद के लिए सामने आए।
कपिल देव का कहना रहा कि 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम उनकी मदद के लिए तैयार है लेकिन उनकी शर्त यह है कि पहले उन्हें रिहैब जाना होगा, खुद की मदद करनी होगी उसके बाद जितना खर्चा होगा वे उठाने को तैयार हैं, जब इसे लेकर उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे 15वीं बार रिहैब जाने को तैयार हैं और यह भी बताया कि जब तक उनका परिवार उनके साथ है, उन्हें कोई डर नहीं और न ही कोई हिचकिचाहट है।
कांबली ने कुछ साल पहले कहा था कि उन्हें पैसों की भी दिक्कत है। उन्होंने 2022 में अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में बताते हुए कहा था कि वह वे पूरी तरह से BCCI द्वारा दी जाने वाली पेंशन (जो 30,000) पर निर्भर हैं जिससे उनका परिवार का खर्च चलता है।
शेन वार्न ने दी थी गाली
विनोद कांबली ने शेन वार्न को एक ओवर में 22 रन मारे थे, इस विषय पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि वार्न उनके दोस्त थे लेकिन उन्होंने उस वक्त उन्हें गाली दी थी जिसका जवाब कांबली ने बल्ले से दिया। उनका फेवरेट शॉट था निकलो और मारो। उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को केवल एक्शन से चुप किया जा सकता है।
कांबली का बेटा जीसस होगा टीम इंडिया में शामिल
विनोद कांबली ने इंटरव्यू के दौरान बाताया कि उनका बेटा जीसस क्रिस्टियानो कांबली भी उन्ही की तरह खेलता है और भारतीय टीम में शामिल होना चाहता है।
विनोद कांबली के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 1084 रन बनाए हैं जिसमे उनका सर्वोच्च स्कोर 227 रहा। उनके नाम टेस्ट में 2 दोहरे शतक और 4 शतक शामिल है। वनडे में उन्होंने 2477 रन बनाए हैं और उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 2 सेंचुरी हैं।
ब्रैडमैन से भी ज्यादा था औसत
विनोद कांबली ने सिर्फ 7 टेस्ट में इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ दो लगातार दोहरे शतक जड़े थे (224 और 227) उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी, 7 मैचों के बाद कांबली का औसत 100.4 से ज्यादा था, उन्होंने इस दौरान 793 रन बनाए थे।
Vinod Kambli played his last Test in 1995, aged 24, but what a star player he could have been
Hit his first ball in Ranji Trophy for a six
Two double centuries and two hundreds in his first seven Tests
Once hit Shane Warne for 22 runs in one over pic.twitter.com/YDi8tgvbYO