पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली काफी वक्त से अपनी स्वास्थ्य को लेकर चर्चा में हैं। कुछ ही दिनों पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जब उनकी मुलाक़ात सचिन तेंदुलकर से महान कोच रमाकांत आचरेकर मेमोरियल के दौरान हुई थी। उस वीडियो ने विनोद कांबली की गंभीर स्थिति को उजागर किया था और खेल जगत को चिंता में डाल दिया था, इसके बाद सुनील गावस्कर और कपिल देव ने कहा था कि 1983 की टीम उनकी मदद करने के लिए तैयार है, बस कपिल देव की यह शर्त थी कि कांबली को पहले खुद की मदद करनी होगी, उन्हें रिहैब जाना होगा इसके बाद जितना भी खर्चा होगा वे देने को तैयार हैं और एक इंटरव्यू में कांबली ने कपिल देव की यह शर्त भी मंजूर की, उन्होंने यह भी बताया था कि उन्होंने अपने परिवार के लिए शराब पीना भी काफी महीनों पहले ही छोड़ दिया था। लेकिन कुछ ही दिनों बाद कांबली की तबियत वापस बिगड़ी और वे बेहोश हो गए।