पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली का स्वास्थय दिन पर दिन खराब होता जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस दिग्गज क्रिकेटर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह चलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि सबसे पहले उन्होंने चलने के लिए खड़ी बाइक का सहारा लिया। जब लोगों ने उनकी हालत देखी तो उन्हें उस जगह तक पहुंचने में मदद की। वीडियो को किसी नरेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने शेयर किया है।
गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली हाल के वर्षों में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और व्यक्तिगत समस्याओं से अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात करते रहे हैं। उन्हें हृदय की समस्याओं और अवसाद सहित विभिन्न स्वास्थ्य चिंताओं के कारण कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Former India player Vinod Kambli is not feeling well these days. A video of the veteran cricketer struggling to walk has gone viral on social media. He first took the support of a parked bike to walk. When the people saw his condition, they helped him reach the place. The video… pic.twitter.com/Ig0BrjIPIZ
अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 1991 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले कांबली ने 17 टेस्ट और 104 एकदिवसीय मैच खेले। उन्होंने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच अक्टूबर 2000 में श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में खेला था।
उन्होंने टेस्ट मैच में 1084 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल हैं। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम पर 2477 रन दर्ज हैं।वह 1996 विश्वकप की भारतीय वनडे टीम का हिस्सा भी थे। सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ वह अकेले खड़े हुए थे और जब मैच श्रीलंका के पक्ष में हो गया तो वह रोते हुए पवैलियन गए थे जिसकी तस्वीरें और वीडियो आज भी सोशल मीडिया और यू ट्यूब पर मौजूद है।